भुवनेश्वर. कोरोना के विस्तार को रोकने के लिए आज बाजार के लिए भी एडवाइजरी जारी की गयी है. भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने आदेश जारी किया है कि राजधानी के प्रमुख बाजार सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक ही खुलेंगे. यह आदेश 31 मार्च तक लागू होगा. बताया गया है कि यह नियम यूनिट एक मार्केट, यूनिट-2 मार्केट, शहीदनगर मार्केट, रुचिका मार्केट, ओल्ड टाउन मार्केट, इंद्रधनु डेली मार्केट तथा डमणा हाट पर लागू होगा. बीएमसी नगर आयुक्त ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए ओडिशा नगर निगम अधिनियम, 2003 की धारा 583 से 599 के तहत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए यह आदेश जारी किया है.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …