ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के दिग्गपहंडी इलाके में कल हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि सहदेव टिकरपड़ा गांव में दो परिवारों के बीच संदिग्ध पिछली रंजिश को लेकर झड़प हुई। इस भीषण झड़प में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं कम से कम तीन अन्य घायल हो गए। तीनों घायलों को शुरू में दिग्गपहंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। बाद में एक घायल की हालत बिगड़ने पर उसे जिला मुख्यालय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
उधर, पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
