-
रेल यात्रियों की संख्या में आयी भारी गिरावट
-
पिछले छह दिनों में एक लाख से अधिक टिकट हुए कैंसिल
भुवनेश्वर. कोरोना वायरस के कारण रेल यात्रियों की संख्या में काफी गिरावट आयी है. पूर्व तट रेलवे पर बड़ा असर देखने को मिला है. पिछले छह दिनों में पूर्व तट रेलवे में एक लाख से अधिक टिकट कैंसिल कराये गये हैं. गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में रद्दकरण 67 प्रतिशत अधिक है तथा पूरे भारतीय रेल में रद्दकरण का यह प्रतिशत 80 प्रतिशत तक हो गया है. यात्रियों की निम्न संख्या को देखते हुए पूर्व तट रेलवे ने विभिन्न गंतव्यों के लिए जाने वाली पांच जोड़ी ट्रेनों (कुल 10 ट्रेन) की सेवा अस्थायी रूप से रद्द की है. यदि संख्या कम होती जायेगी तो और अधिक ट्रेनों का संचालन रद्द किया जा सकता है. इस संबंध में आवश्यकतानुसार निर्णय लिये जायेंगे। यह जानकारी पूर्व तट रेलवे की ओर से दी गयी है. बताया गया है कि पूर्व तट रेलवे के भुवनेश्वर, पुरी, संबलपुर एवं विशाखापट्टनम डिपो से शुरू होने वाली विभिन्न ट्रेनों से कंबल व पर्दे हटा लिये गये हैं. यात्री सफर के दौरान अपनी इच्छानुसार अपने घर से शाल, बेडशीट इत्यादि ला सकते हैं, अन्यथा रेलवे के द्वारा प्रदत्त बेड रोल का भी उपयोग कर सकते हैं. जो ट्रेने अस्थायी रूप से रद्द हुई हैं, इनमें ट्रेन संख्या 08501/08502 विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम विशेष ट्रेन विशाखापट्टनम से 17, 24 व 31 मार्च तथा सिकंदराबाद से 18, 25 व एक अप्रैल, 2020 को रद्द रहेगी. 08573/08574 विशाखापट्टनम-तिरुपति-विशाखापट्टनम विशेष ट्रेन विशाखापट्टनम से 23 व 30 मार्च तथा तिरुपति से 24 एवं 31 मार्च को रद्द रहेगी. 08301/08302 संबलपुर-बनसवाडी-संबलपुर विशेष ट्रेन संबलपुर से 18 व 25 मार्च तथा बनसवाडी से 19 व 26 मार्च को रद्द रहेगी. इसी प्रकार 08407/08408 भुवनेश्वर-सिकंदराबाद-भुवनेश्वर विशेष ट्रेन भुवनेश्वर से 19 व 26 मार्च तथा सिकंदराबाद से 20 व 27 मार्च को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 08403/08404 पुरी-संतरागाछी-पुरी विशेष ट्रेन पुरी से 20 व 27 मार्च तथा संतरागाछी से 21 व 28 मार्च, 2020 को रद्द रहेगी.