-
राहगीरों के बीच मास्क, साबुन एवं सेनिटाइजर का किया निःशुल्क वितरण
-
पुलिस कर्मचारियों के बीच फैलायी जागरूकता
साभार-शैलश कुमार वर्मा
कटक. सैल्यूट तिरंगा कटक ओडिशा प्रदेश की ओर से मंगलवार को कटक के जगतपुर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया, जगतपुर थाना एवं चावलियागंज थाना में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. सैल्यूट तिरंगा ओडिशा प्रदेश के अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर कटक शहर के जगतपुर इंडस्ट्रियल एरिया में श्रमिक, ठेला चालक, रिक्शा चालक, ट्रक चालक एवं पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने वाले लोगों को निःशुल्क मास्क, साबुन एवं सेनिटाइजर वितरण किया गया. उनके साथ डॉक्टर अवंतीदाम महापात्र ने कोरोना वायरस से बचने का एवं सुरक्षित रहने का उपाय बताया. सैल्यूट तिरंगा के उपाध्यक्ष मनोज शर्मा ने कोरोना वायरस के बारे में बताते हुए लोगों को जागरूक कराया.
इसी क्रम में जगतपुर थाना के आईआईसी प्रदीप्त कुमार नायक एवं चावलिया गंज थाना के आईआईसी तापस चंद्र प्रधान के सहयोग से पुलिस कर्मचारियों के बीच जागरूकता फैलायी गयी एवं कोरोना वायरस से बचने के लिए एवं सुरक्षित रहने के लिए उपाय बताए गए. साथ ही थाना के सभी कर्मचारियों को निःशुल्क मास्क, साबुन एवं सेनिटाइजर वितरण किया गया. आईआईसी जगतपुर प्रदीप्त कुमार नायक एवं चावलिया गंज थाना के आईआईसी तापस चंद्र प्रधान ने सैल्यूट तिरंगा द्वारा कोरोना वायरस को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को सराहनीय कार्य बताया. इस अवसर पर सैल्यूट तिरंगा के राममूर्ति तिवारी, संजय कुमार जेना सहित प्रदीप कुमार पुष्टि, आनंद जैन, संजय कुमार तिवारी, सरत कुमार प्रधान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.