भुवनेश्वर. कोरोना के संक्रमण की आशंका को देखते हुए राज्य के सभी बस अड्डों को सानिटाइज किया जाएगा. राज्य के परिवहन मंत्री पद्मनाभ बेहरा ने पत्रकारों से बातचीत यह जानकारी दी. पत्रकारों के इस संबंधी सवाल के उत्तर में उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग व बस मालिक संघ द्वारा संयुक्त रुप से बस के कर्मचारियों को मास्क उपलब्ध करायेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि आरटीओ कार्यालय में लोगों की भीड़ को कम करने के लिए भी कहा गया है. उल्लेखनीय है कि सोमवार को कोरोना को लेकर यात्रीवाहक बसों के लिए राज्य सरकार के परिवहन विभाग ने दिशानिर्देश जारी किया था. इस दिशा-निर्देश के अनुसार बसें अपनी निर्धारित सीटों से अधिक लोग नहीं ले सकतीं. बस के चालक, कंडक्टर व हेल्पर मास्क पहनेंगे. इसी तरह बसों के स्टियरिंग, सीट रड व डोर के पास स्थित आयरन रड को सानिटाइजर द्वारा साफ करने के लिए कहा गया था.
Check Also
ओडिशा सरकार दो वर्षों में 75,000 नौकरियां सृजित करेगी : मुख्यमंत्री
शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार पर दिया जा रहा जोर भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार …