बालेश्वर। टीपीएनओडीएल की तरफ से स्थानीय एक होटल में विश्व महिला दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कंपनी के विभिन्न कार्यालयों में काम करने वाली महिलाओं ने भाग लिया। कंपनी के एचआर मुख्य बल्लभ सिंह ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए आज के युग में प्रत्येक कार्य क्षेत्र में महिलाओं की अहम भूमिका पर चर्चा की थी। कंपनी के सीईओ भास्कर सरकार ने महिलाओं की शक्ति को मां जगत जननी से तुलना की। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों ने टीपीएनओडीएल की तरफ से कंपनी में नियुक्ति के दौरान महिलाओं को दिए जाने वाले प्रथम अधिकार एवं महिलाओं की सुविधाओं के लिए किए गए कार्यों पर चर्चा की थी। कंपनी के ऑपरेशन निलेश पोटफोडे, ऑपरेशन जीएम शरत महालिक, प्रोजेक्ट चीफ रवींद्र गाउडे प्रमुख उपस्थित थे। इस अवसर पर महिला कर्मचारियों के विभिन्न स्वास्थ्य ज्ञत समस्याओं के ऊपर योग गुरु ने प्रशिक्षण दिया था एवं कंपनी के कार्यरत महिलाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम की परिचालना टीपीएनओडीएल की क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद द्वारा की गई थी।
Check Also
केन्दुझर में नया स्टील प्लांट स्थापित करने के लिए जल्द होगा करार : मुख्यमंत्री
कहा – केन्दुझर का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री …