भुवनेश्वर। राज्य में नई सड़कों का तो निर्माण हो रहा है, लेकिन पुरानी सड़कों की मरम्मत ठीक से नहीं हो रही है। उसके लिए जो धनराशि का प्रावधान किया जा रहा है, वह अपर्याप्त है। सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों ने इसे लेकर चिंता व्यक्त की। ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े एक प्रश्न पर चर्चा के दौरान बीजद विधायक राजेंद्र साहू ने कहा कि अनेक सड़कें ऐसी हैं, जिनका ठीक से मरम्मत नहीं हो पा रही है। इस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य सरकार को चाहिए कि इन सड़कों की मरम्मत ठीक ढंग से करे।
इसके उत्तर में राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री प्रीति रंजन घ़डेई ने कहा कि सड़कें ठीक रहें और उन में गड्ढा ना रहे, इसे लेकर राज्य सरकार को ध्यान है। उन्होंने कहा कि इस बार राज्य के 50 हजार करोड़ किलोमीटर सड़कों की मरम्मत करने के लिए राज्य सरकार ने लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए 1185 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
