-
फर्नीचर व अन्य कीमती सामान जलकर राख
कटक। जिले के जोबरा नुआसाही में आज दो मंजिला मकान में लगने से अफरातफरी मच गयी। बताया जाता है कि विजय लक्ष्मी मोहंती के दो मंजिला मकान में आज सुबह आग लग गई। अगलगी में फर्नीचर व अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गये। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, घर से धुंआ उठता देख परिवार के सदस्यों और स्थानीय निवासियों ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया और आग बुझाने के लिए जल्द ही दो दमकल गाड़ियों और 11 दमकल कर्मियों को तैनात किया गया। उन्होंने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने के सही कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन स्थानीय निवासियों ने शिकायत की है कि परिवार के सदस्यों की लापरवाही के कारण आग लगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
