-
होली के गीतों पर लोगों ने की खूब मौज-मस्ती
-
फूलों की खेली होली, गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित तेरापंथ भवन में भुवनेश्वर जिला माहेश्वरी सभा होली बंधु मिलन आयोजित हुआ। इस मौके पर आयोजित समारोह में लोगों ने फूलों की होली खेली तथा गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर संगीत के कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोग झूम उठे। बच्चे, महिलाएं और पुरुषों ने होली की गीत पर मजकर मौत-मस्ती की। इस मौके पर उत्कल प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष नंद किशोर माहेश्वरी व सचिव महावीर प्रसाद मुंधड़ा बतौर मुख्य अतिथि तथा कटक जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष भंवरलाल पेड़ीवाल, सचिव गिरधारी लाल चांडक, अभामा महासभा कार्यकारी मंडल सदस्य मदन मोहन राठी के साथ सुशील मंत्री, बजरंग चांडक, राजकुमार पेड़ीवाल बतौर अतिथि उपस्थित थे।
इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले लोगों के साथ-साथ मारवाड़ी समाज के विभिन्न घटकों के अध्यक्ष और सचिवों को सम्मानित किया गया। होली बंधु मिलन का आयोजन भुवनेश्वर जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष हीरालाल चांडक के नेतृत्व में किया गया।
इस आयोजन में सचिव सुनील मुंधड़ा, बिष्णु नारायण मल, लालचंद मोहता (अभाम महासभा कार्यकारी मंडल सदस्य) घनश्याम पेड़ीवाल, मानिक चंद माहेश्वरी, जगदीश माहेश्वरी, अरुण राठी, दाऊ दयाल करनानी, राजेश थिरानी समेत अन्य सभी सदस्यों का उल्लेखनीय योगदान रहा।