भुवनेश्वर। ओडिशा में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के मुद्दे पर केन्द्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजु ने गेंद राज्य सरकार के कोर्ट में फेंकी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार हाईकोर्ट की बेंच स्थापना करने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि पश्चिम ओडिशा में बेंच की स्थापना करेने के संबंध में निर्णय हाईकोर्ट व राज्य सरकार को लेना है। केन्द्र सरकार को केवल एप्रुवल देना है। हम इस मामले में सहयोग के लिए तैयार हैं। हाईकोर्ट के स्थायी बेंच के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए हाईकोर्ट को निवेदन किया है।