भुवनेश्वर। ओडिशा के नवरंगपुर जिले के उमरकोट स्थित सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की एक छात्रा का शव आज उसके छात्रावास के कमरे में लटका मिला।
मृतका की पहचान जिले के रायघर थाना क्षेत्र के सालेभाटा गांव निवासी नागेश्वरी गोंड के रूप में हुई है। नागेश्वरी आईटीआई में मैकेनिकल (रेफ्रिजरेशन एंड एयर-कंडीशनिंग) ट्रेड की द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि तकनीकी संस्थान के गर्ल्स हॉस्टल के कमरा नंबर-2 में नागेश्वरी का शव फंदे से लटका मिला था। सूचना मिलने पर उमरकोट पुलिस आईटीआई परिसर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि युवती ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
