-
सुरेश महापात्र और अनु गर्ग ने भी नई जिम्मेदारियों को संभाला
भुवनेश्वर। 1989 बैच के आईएएस अधिकारी जेना प्रदीप कुमार जेना ने आज ओडिशा के मुख्य सचिव का पदभार संभाल लिया। वह विकास आयुक्त और विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) के रूप में सेवारत थे। वह सुरेश महापात्र का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल मंगलवार को समाप्त हो गया।
जेना श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुख्य प्रशासक का पद संभाल चुके हैं। इसके साथ ही ग्रामीण विकास, जल संसाधन, आईटी और ऊर्जा विभागों में सचिव के रूप में भी कार्य किया है। इधर, 1991 बैच की ओडिशा कैडर की आईएएस अधिकारी अनु गर्ग ने अतिरिक्त मुख्य सचिव, जल संसाधन के पद को बरकरार रखने के अलावा ओडिशा के नए विकास आयुक्त के रूप में भी कार्यभार संभाला।
इस बीच, 1986 बैच के आईएएस अधिकारी सुरेश महापात्र ने ओडिशा विद्युत नियामक आयोग (ओईआरसी) के चेयरमैन के रूप में कार्यभार संभाला। इससे पहले महापात्र ने ऊर्जा विभाग में सचिव और ओपीजीसी, ओएचपीसी, ओटीपीसीएल और ग्रिडको के चेयरमैन के रूप में कार्य किया। कल तीनों अधिकारियों, प्रदीप जेना, सुरेश महापात्र और अनु गर्ग ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से उनके आवास पर मुलाकात की।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
