-
कहा- बीजद सरकार के निकम्मेपन के कारण योजना के लाभ से गरीब हो रहे वंचित
भुवनेश्वर। मोदी सरकार ओडिशा को प्रधानमंत्री आवास योजना में पर्याप्त धनराशि दे रही है, लेकिन गरीब लोगों को उनके हक से राज्य की बीजद सरकार बंचित रख रही है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री लेखाश्री सामंतसिंहार ने यहां पार्टी कार्य़ालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के बार-बार हस्तक्षेप व केन्द्रीय ग्रामीण व पंचायतीराज मंत्री गिरिराज सिंह के कारण ओडिशा को प्रधानमंत्री आवास योजना में अधिक आवास मिल रहे हैं। अभी हाल ही में मोदी सरकार ने ओडिशा को 28 लाख आवास दिया है, लेकिन ओडिशा सरकार का गरीबों के प्रति संवेदनहीनता व भ्रष्टाचार के कारण दो लाख गरीबों के लिए घर नहीं है। आवास योजना में एक हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है। इस संबंधी केन्द्र सरकार ने रिपोर्ट भी दी है, लेकिन राज्य सरकार इस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रही है।