-
कहा-लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि मालिक न होने पर कैसे जिंदा रहेगा लोकतंत्र
भुवनेश्वर। बीजद विधायक सौम्य रंजन पटनायक द्वारा राज्य के शासन व्यवस्था पर दिये गये बयान को लेकर आज प्रतिपक्ष के नेता जय नारायण मिश्र ने विधानसभा में राज्य सरकार को घेरा।
शून्य काल में इस मुद्दे को उठाते हुए मिश्र ने कहा कि विपक्ष तो सरकार के खिलाफ बोलेगा, यह तो सामान्य बात है, लेकिन सत्तापक्ष के विधायक सौम्य रंजन पटनायक ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा कि राज्य के मंत्री मुख्यमंत्री से भेंट करने में असमर्थ हो रहे हैं। मंत्रियों को ऊपर सुपर मिनिस्टर हैं। मुख्यमंत्री से बड़ा मुख्यमंत्री कार्यालय में सुपर चीफ मिनिस्टर हैं। सचिव व बाबू मंत्रियों से अधिक शक्तिशाली हैं। समाचार पत्रों में रिपोर्ट छप रही है कि कनसल्टेंट अब विभिन्न विभागों को चला रहे हैं।
मिश्र ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं राज्य में सरकार कौन चला रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में लोक प्रतिनिधि का सम्मान होना चाहिए, क्योंकि लोगों के प्रति उनकी उत्तरदायित्व है। यदि यह नहीं रहेगा तब लोकतंत्र कैसे बचेगा।
उन्होंने कहा कि राज्य में जनप्रतिनिधियों की हालत काफी खराब है। अधिकारी बुक सर्कुलर 47 को मान नहीं रहे हैं। यदि सत्ता पक्ष के विधायकों की यही स्थिति है, तो विपक्ष के विधायकों की स्थिति क्या होगी, इसका अनुमान लगाया जा सकता है।
उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि सदन के सुरक्षाकर्ता के रुप में हमें सुरक्षा देना आप की जिम्मेदारी है। इसलिए ऐसे अधिकारी जो बुक सर्कुलर को नहीं मान रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करनेके लिए विधानसभा अध्यक्ष निर्देश दें।