- 
ईओडब्ल्यू ने जीआरकेएस गिरोह के मास्टरमाइंड के सहयोगी को धर-दबोचा
 
भुवनेश्वर। ओडिशा अपराध शाखा की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड के सहयोगी को धर-दबोचा है। यह आरोपी ग्रामीण रोज़गार कल्याण संस्थान (जीआरकेएस) के माध्यम से नौकरी के इच्छुक लोगों को ठगने के गिरोह में शामिल था। आरोपी की पहचान बिहार के नयागांव गांव के मूल निवासी जयराम तिवारी के रूप में बतायी गयी है। तिवारी नौकरी में फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड धर्मपाल सिंह का मुख्य सहयोगी है। सिंह को पहले गिरफ्तार किया गया था और हाल ही में अदालत में पेश किया गया था।
ईओडब्ल्यू के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि तिवारी ने जीआरकेएस के खाते से 35,83,000 रुपये प्राप्त किए और उनका गबन किया। तिवारी जीआरकेएस के नाम पर फर्जी विज्ञापनों के माध्यम से प्राप्त राशि से मुख्य आरोपी धर्मपाल सिंह द्वारा बनायी गयी एक फिल्म का सह-निर्माता भी था।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		