ब्रह्मपुर. गंजाम के प्रसिद्ध मां तारातारिणी पीठ में मंगलवार को होने वाली चैत्र यात्रा पर जिला प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है. इस यात्रा में शामिल होने के लिए जिला एवं राज्य बाहर के पर्यटक एवं दर्शक हर साल आते हैं. ऐसे में इस साल इस यात्रा में शामिल न होने के लिए लोगों को सलाह दी गई है. केवल स्थानीय लोगों को ही इस यात्रा के समय पूजा-अर्चना करने की अनुमति दी गई है. हालांकि यात्रा के समय मुंडन बंद करने को निर्देश जारी किया गया है. इसके अलावा दंड नाच के ऊपर भी प्रतिबंध लगा दिए गए हैं.
हालांकि मां मंगला की रीति-नीति को यथावत करने के लिए जिला प्रशासन ने सूचना दी है. इस पीठ के लिए बस एवं आटो यातायात पर रोक लगा दी गई है. गौरतलब है कि गंजाम के प्रसिद्ध मां तारा तारिणी मंदिर में होने वाली चैत्र यात्रा में दूसरे मंगलवार को लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ हर साल होती है. हजारों की संख्या में भक्त अपनी मंन्नते लेकर यहां आते हैं. ऐसे में भीड़ को ध्यान में रखते हुए यह प्रतिबंध लगाया गया है.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …