-
अरुप पटनायक के खिलाफ थाने में लिखित में शिकायत दर्ज
भुवनेश्वर। प्रतिपक्ष के नेता जय नारायण मिश्र को सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर भाजपा विधायकों का प्रतिनिधिदल राजभवन जाकर राज्यपाल प्रो गणेशीलाल को ज्ञापन सौंपा।
भाजपा विधायकों ने कहा कि राज्य में दिनदहाड़े कैबिनेट मंत्री की हत्या हो रही है। इस हत्या का मामला उठाने के कारण विपक्ष के नेता जयनारायण मिश्र को टार्गेट किया जा रहा है। पूर्व आईपीएस अधिकारी तथा बीजद के वरिष्ठ नेता अरुप पटनायक खुलमखुला प्रतिपक्ष के नेता जय नारायण मिश्र पर हमला करने की बात कर रहे हैं। संबलपुर में सर्किट हाउस में जय नारायण मिश्र उपस्थित होने का अनुमान कर बीजद के गुंडों ने आंदोलन के नाम पर तोड़फोड़ भी की है। ऐसे में प्रतिपक्ष के नेता को सुरक्षा प्रदान किया जाने की आवश्यकता है।
इससे पहले भाजपा विधायक कैपिटल थाना पहुंच कर अरुप पटनायक के खिलाफ लिखित में शिकायत दी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
