भुवनेश्वर। नुआपड़ा जिले के कुसदहना गांव के निकट बीजू एक्सप्रेस-वे पर एक बाइक को पीछे से ट्रक द्वारा टक्कर मार दिये जाने के कारण पिता–पुत्र दोनों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान कोमना थाना क्षेत्र के मिछापली गांव के कमल पाटकीनारा (35) व दीपक पाटकीनारा (5) के रुप में हुई है।
दुर्घटना के बाद लखना थाना पुलिस वहां पहुंच कर ट्रक को बरामद करने के साथ-साथ शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Check Also
फसलों की बर्बादी ने फिर ली दो किसानों की जान
जाजपुर में एक किसान को दिल का दौरा पड़ने से मौत केंद्रापुर में दूसरे किसान …