भुवनेश्वर। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप पुरोहित ने नव किशोर दास की हत्या के मामले में जांच को लेकर फिर से एक बार राज्य सरकार पर निशाना साधा है।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस मामले में बड़ा रहस्य है। उन्होंने कहा कि वह नवीन पटनायक के न रहने की स्थिति में, जो लोग सत्ता में रहना चाहते हैं, उन्होंने ही नव किशोर दास की हत्या करवायी है। यही कारण है कि मामले की जांच कर रही अपराध शाखा हत्या के साजिशकर्ताओं को पकड़ने के बजाय उन्हें सुरक्षा दे रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
