भुवनेश्वर। नव किशोर दास हत्या मामले के मुख्य आरोपी पुलिस एएसआई गोपाल दास पांच दिनों के क्राइम ब्रांच रिमांड पर लेगी। तीसरी बार झारसुगुड़ा के जेएफएमसी कोर्ट ने गोपाल को पांच दिनों के रिमांड पर लेने की अनुमति दी है। इसके साथ ही गोपाल का नार्को टेस्ट व पालिग्राफ टेस्ट के लिए भी अनुमति दी गई है। गोपाल ने इन टेस्टों के लिए सहमति देने के बाद कोर्ट ने अनुमति प्रदान की है।
उल्लेखनीय है कि आज गोपाल का दूसरे चरण के रिमांड अवधि समाप्त हो गई। इसके बाद उसे कोर्ट में हाजिर किया कया था।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
