-
नवीन पटनायक ने प्रचार कर स्ट्रॉबेरी किसानों की हौसला अफजाई की
-
स्ट्रॉबेरी का स्वाद चखा और किसानों को दी शुभकामनाएं
-
जिलाधिकारी और उनकी टीम को अभिनव तरीकों से किसानों को सशक्त बनाने के लिए बधाई दी
साक्षी शर्मा, भुवनेश्वर।
कभी नक्सलियों का गढ़ रहा ओडिशा के कोटापुट जिला का कोटिया अब पुरी दुनिया में मिठास फैलाने को तैयार है। अब यहां की स्ट्रॉबेरी अपनी मिठास फैलाते हुए मिठी सफलता की पटकथा लिखने को तैयार होकर बाजार में निकल पड़ी है। यहां के लोग खेती से जुड़कर एक नया अध्याय लिखते हुए कोरापुट जिले को एक नयी पहचान देने की ओर अग्रसर हो चुके हैं। कोटिया की स्ट्रॉबेरी के प्रचार की शुरुआत ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने खुद कर दी है। उन्होंने कोटिया के स्ट्रॉबेरी किसानों की हौसला अफजाई की है। इसके साथ ही स्ट्रॉबेरी का प्रचार के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें देखा जा रहा है कि उनके सचिव उन्हें स्ट्रॉबेरी भेंट कर रहे हैं। उसे प्राप्त करने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक उसमें से एक स्ट्रॉबेरी बाहर निकालते हैं और कहते हैं कि मैं बहुत खुश हूं कि अब स्ट्रॉबेरी कोटिया में होने लगी है। इसके लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि कोटिया के किसानों द्वारा उगाई गई स्ट्रॉबेरी का स्वाद चखने का आनंद हमने लिया है। हमारे किसान आगे मीठी सफलता की पटकथा लिखें। साथ ही उन्होंने कोरापुट जिले के जिलाधिकारी और उनकी टीम को भी इस तरह के अभिनव तरीकों से किसानों को सशक्त बनाने के लिए बधाई दी और प्रयासों की सराहना की।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
