-
10 मार्च से आयोजित होगी परीक्षा
भुवनेश्वर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई), ओडिशा ने 10 मार्च, 2023 से आयोजित होने वाले योगात्मक मूल्यांकन-II का टाइम टेबल जारी कर दिया है। समय सारिणी के अनुसार, परीक्षा 10 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित की जाएगी। टीएलवी (केवल श्रवण बाधित उम्मीदवारों के लिए) और वोकेशनल ट्रेड को छोड़कर प्रत्येक विषय में 30 अंकों के सब्जेक्टिव प्रश्न और 50 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।
परीक्षार्थियों को सभी ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर ओएमआर उत्तर पुस्तिका पर लिखने होंगे। निर्धारित तिथियों पर प्रत्येक पेपर की परीक्षा सुबह 8 बजे से 10 बजे तक होगी। गणित के पेपर में प्रश्नों को हल करने के लिए परीक्षार्थियों को अतिरिक्त 15 मिनट का समय मिलेगा।
वोकेशनल ट्रेड में 20 अंकों के प्रश्न होंगे और टीएलवी पेपर में 20 अंकों के प्रश्न होंगे। वोकेशनल ट्रेड की 50 अंकों की प्रायोगिक परीक्षा ओएसईपीए की देखरेख में 15 फरवरी से 28 फरवरी तक संबंधित स्कूलों में होगी। टीएलवी व्यावहारिक परीक्षा 60 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी।
यह जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने कहा कि मैट्रिक योगात्मक- II और प्लस-2 परीक्षा क्रमशः 10 मार्च और 1 मार्च को आयोजित की जाएगी। इस संबंध में बीएसई ओडिशा और सीएचएसई (काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन) ने वार्षिक परीक्षाओं की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि ओडिशा मैट्रिक परीक्षा इस वर्ष योगात्मक प्रक्रिया में आयोजित की जा रही है। आगे का फैसला बाद में लिया जाएगा कि अगले साल 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के लिए प्रक्रिया अपनाई जाएगी या नहीं।
परीक्षा का टाइम टेबल
10 मार्च – पहली भाषा (ओड़िया/बंगाली/हिंदी/उर्दू/तेलुगु/वैकल्पिक अंग्रेजी)
13 मार्च – दूसरी भाषा (अंग्रेजी/हिंदी), पर्यावरण और जनसंख्या (केवल बधिर उम्मीदवारों के लिए)
14 मार्च – तीसरी भाषा (हिंदी/ओड़िया/फारसी/संस्कृत)
16 मार्च – सामान्य विज्ञान
18 मार्च – सामाजिक विज्ञान
20 मार्च – गणित