-
सीबीआई की टीम ने तलाशी आरंभ की
संबलपुर। पूर्व तट रेलवे में टेंडर फिक्सिंग का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। कुछ स्वार्थी अधिकारी एवं कर्मचारी ने अपने स्वार्थ को लेकर रेलवे के हितों को दरकिनार किया और लाखों रूपए की दलाली खाई। संबलपुर रेल मंडल में कार्यरत कुछ वर्तमान एवं पूर्व कमचारियों का नाम भी इस सूची में शुमार होने की जानकारी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने इस सिलसिले में मामला दर्ज किया है और आवश्यक सबूतों की तलाश की जा रही है। इस क्रम में संबलपुर में भी सीबीआई टीम के विचरण की खबरें सामने आया है। इस सिलसिले में हमने संबलपुर रेल मंडल के डीआरएम प्रदीप कुमार से फोन पर बात किया, किन्तु उन्होंने बताया कि उन्हें इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
