भुवनेश्वर। ओडिशा में एक बार फिर कड़ाके की ठंड दस्तक दे सकती है। कुछ ऐसा ही पूर्वामान भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने लगाया है। हालांकि यह स्थिति कुछ दिनों तक ही रहेगी।
आईएमडी, भुवनेश्वर कार्यालय ने एक ट्वीट करके कहा है कि आज सुबह उत्तर से राज्य में प्रवेश करने वाली शुष्क और ठंडी हवा के प्रभाव के कारण ओडिशा में शीतलहर की संभावना है। हालांकि राज्य के कुछ क्षेत्रों में ही शीतलहर का अनुभव होगा। ओडिशा में शीतलहर के प्रभाव के कारण राज्यभर में पारा भी गिरने की संभावना है, लेकिन अगले दो दिनों तक राज्य के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
