-
कहा- केन्द्र सरकार ने पूरे देश के लिए केवल 7 हजार 2 सौ करोड़ रुपये का प्रावधान किया
-
राज्य सरकार बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना में 6 हजार करोड़ रुपये की राशि कर रही खर्च
भुवनेश्वर। केन्द्र सरकार ने अपने बजट में पूरे देश के लिए आयुष्मान भारत योजना के लिए केवल 7 हजार 2 सौ करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। वहीं राज्य सरकार द्वारा बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना में 6 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है। केन्द्रीय बजट आने के बाद भाजपा नेताओं का झूठा प्रचार का पर्दाफाश हो गया है। बीजद प्रवक्ता श्रीमयी मिश्र ने यहां ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि बीजू जनता दल सरकार द्वारा राज्य में लोगों के लिए बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना का क्रियान्वयन किया गया है। केन्द्र सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना चलाया जा रहा है। भाजपा के नेता बार-बार केन्द्रीय योजना को बीजू स्वास्थ्य योजना से बेहतर बताते हैं तथा राज्य में इस योजना को लागू करने की मांग करते रहते हैं, लेकिन कल केन्द्रीय बजट में आयुष्मान भारत योजना के लिए आवंटित की गई राशि को देखने के बाद भाजपा का झूठा प्रचार का पर्दाफाश हो गया है। इस योजना में 72 सौ करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। इसमें 28 राज्य व 8 केन्द्र शासित प्रदेश शामिल हैं। इसलिए यदि देखा जाए तो प्रत्य़ेक राज्य में औसत 2 सौ करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं दूसरी ओर नवीन पटनायक सरकार ने अपने राज्य के लोगों के लिए बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना में 6 हजार करोड़ रुपये की राशि खर्च कर रही है।
इसके बावजूद भी राज्य में भाजपा के नेता रोज बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के बदले केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को लागू करने की बात करते रहते हैं। कल के बजट आवंटन ने सच को लोगों के सामने रख दिया है।