-
पुलिस ने नशे कारोवार के खिलाफ जिरो टॉलरेंस नीति अपनाई
बालेश्वर – जिले में नशा कारोबार को रोकने व नशा माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी. एसपी सागरिका नाथ ने सहदेवखुंटा आदर्श थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर जिले में उनके सभी पते के साथ ही नशे के एंट्री प्वाइंट की भी तलाशी करेगी. इस सिलसिले में एक सप्ताह में पुलिस ने चार नशे के व्यापारी को गिरफतार किया है.
इस अभियान में सहदेवखुंटा थाना पुलिस ने स्थानीय अडर बाजार मस्जिद गली से एक 57 वर्षीय महिला कारोबारी व उसकी 32 वर्षीय बेटी को ब्राउन सुगर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के समय दोनों के पास से 51 ग्राम व ब्राउन तंबाकू कुल 84 ग्राम 33 ग्राम जब्त कि गयी है, जिसका बाजार मूल्य 8 लाख 40 हजार है बताया जा रहा है. इनके खिलाफ 34/23 मुकदमे दर्ज किया गया है. हालांकि इस मां-बेटी के एक रिश्तेदार को पुलिस ने कुछ दिन पहले ब्राउन सुगर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था और अब वह भद्रक जेल में है. हालांकि, 24 तारीख को एक 65 वर्षीय महिला को 2 लाख 72 हजार रुपये मूल्य की ब्राउन सुगर के साथ जब्त किया गया था.
एसपी सागरिका ने कहा कि नशा माफियाओं ने अब जहां महिलाओं, युवतियों और वृद्धों को हथियार बनाकर नशा कारोबार कर रहे है, वहीं पुलिस इस दिशा में कार्रवाई के लिए अलर्ट है. इस प्रेस वार्ता में बालेश्वर सिटी डीएसपी गायत्री प्रधान व सहदेवखुंटा आईआईसी शुधांसु शेखर नायक मौजूद थे.