Home / Odisha / 5 मार्च को प्रदर्शनी के लिए खुलेगा डाकोटा विमान

5 मार्च को प्रदर्शनी के लिए खुलेगा डाकोटा विमान

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार 5 मार्च को मनाये जानी वाली बीजू जयंती और पंचायती राज दिवस के अवसर पर बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीपीआईए) पर पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक के प्रतिष्ठित डाकोटा विमान को सार्वजनिक लोगों के लिए खोल दिया जायेगा। बताया जाता है कि शहर स्थित एयरोस्पेस रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर को 3 करोड़ रुपये की लागत से विमान की मरम्मत और स्थापना का ठेका मिला है और एजेंसी ने कोलकाता से लाए गए विमान को फिर से जोड़ने और लगाने का काम शुरू कर दिया है।

बीपीआईए के निदेशक प्रसन्न प्रधान ने कहा कि हवाईअड्डे पर राज्य सरकार के हैंगर में मरम्मत का काम चल रहा है। मरम्मत के बाद विमान को हवाईअड्डे पर आवंटित स्थान पर ले जाया जाएगा और इसे प्रदर्शन के लिए एक आसन पर स्थापित करने से पहले फिर से जोड़ा जाएगा। विमान 55 साल से कोलकाता हवाईअड्डे पर पड़ा था और इस महीने की शुरुआत में ट्रक से भुवनेश्वर लाया गया है।

Share this news

About desk

Check Also

अनंत नायक समेत ओडिशा के सभी सांसदों ने शपथ ग्रहण किया

 कई सांसदों ने ओड़िया भाषा में ली शपथ भुवनेश्वर। केंदुझर से सांसद अनंत नायक, बैजयंत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *