केंद्रापड़ा। केन्द्रापड़ा जिले के राजकनिका व आली इलाके में आज मजदूरों को लेकर जा रही एक बस संतुलन खोकर पलट गई। यह हादसा कटक-चांदबाली राज्य राजमार्ग के राजकनिका गंजाघाट के निकट हुई। इस हादसे में 15 मजदूर घायल हो गये। इनमें से 3 की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कालेज व अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
बताया जाता है कि एक कंपनी के मजदूरों को दयाल नामक बस से लेकर जा रही थी। इसमें कुल 40 मजदूर थे। दुर्घटना के बाद घायल 15 लोगों को स्थानीय राजकनिका अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां तीन की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कटक रेफर किया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
