भुवनेश्वर। मकर संक्रांति के अवसर पर आठगढ़ की घटना के बमुश्किल चार दिन बाद मंगलवार की रात मालकानगिरि जिले में ऐसी ही एक घटना घटी। यहां भगदड़ मंगलवार रात को जिले के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम मलयवंता महोत्सव के दौरान हुई। सूत्रों ने कहा कि त्योहार के दौरान भारी भीड़ के कारण यह स्थिति पैदा हुई। बताया जाता है कि पांच दिवसीय उत्सव के अंतिम दिन आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए डीएनके ग्राउंड में 40,000 से अधिक लोग एकत्र हुए थे, जबकि ग्राउंड में 20,000 से 30,000 लोगों को की क्षमता है। इसलिए भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई और कम से कम तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
सूत्रों ने बताया कि कोविद पाबंदियों में मिली राहत के बाद जिले में इस महोत्सव का आयोजन किया गया। पांच दिवसीय उत्सव का औपचारिक उद्घाटन इस्पात और खान मंत्री प्रफुल्ल कुमार मल्लिक ने किया। इस दौरान गायक असीम पंडा और मंटू छुरिया ने उत्सव की आखिरी रात में प्रस्तुति दी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
