-
पीसीसी सदस्य सूची से नाम हटाए जाने का दिया हवाला
भुवनेश्वर। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) में भूचाल आ गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्य नायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। नायक ने अपना इस्तीफा कल ओपीसीसी अध्यक्ष शरत पटनायक को भेज दिया। सत्य नायक पार्टी की गतिविधियों से असंतुष्ट हैं और उन्होंने इस्तीफा देने के कारण के रूप में पीसीसी सदस्य सूची से उनके नाम हटाए जाने का हवाला दिया है। बताया जाता है कि उन्होंने पत्र में लिखा है कि मैं वास्तव में आहत हुआ, जब मेरा नाम पीसीसी सदस्य सूची से हटा दिया गया। डीलिस्टिंग की प्रक्रिया पार्टी के संविधान के खिलाफ थी। चूक के बारे में आपको और एआईसीसी पर्यवेक्षक को सूचित करने के बावजूद मुझे अभी तक किसी से इसके बारे में उचित प्रतिक्रिया नहीं मिली है। पीसीसी अध्यक्ष के रूप में इस तरह की गंभीर चूक के मामलों में जिम्मेदारी आपके ऊपर आनी चाहिए। पीसीसी सूची से मेरा नाम हटाने से यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि मेरी सेवाओं और योगदान की पार्टी को अब शायद ही आवश्यकता है। उन्होंने इस्तीफा देने के कारण का जिक्र करते हुए लिखा है कि पार्टी की विश्वसनीयता के लिए सबसे बड़ा खतरा आज दूसरी और तीसरी पीढ़ी के नेतृत्व को अनुमति नहीं देना या तैयार नहीं करना है। राज्य के पेशेवर और बुद्धिजीवी पार्टी में शामिल होने से कतरा रहे हैं। जो बात मुझे अधिक परेशान करती है, वह यह है कि पीसीसी अभिवाभकीय इकाई होने के नाते एनएसयूआई, आईवाईसी और महिला कांग्रेस जैसी अन्य शाखा इकाइयों को अपने साथ ले जाने की जिम्मेदारी है। दुर्भाग्य से ऐसा यहां मामला नहीं है।
गौरतलब है कि नायक ने पार्टी अध्यक्ष का चयन करने के लिए पात्र मतदाताओं की सूची से अपना नाम बाहर किए जाने के बाद ओडिशा कांग्रेस के मीडिया संयोजक और महासचिव के पद से पहले ही इस्तीफा दे दिया था।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
