भुवनेश्वर। हिन्दी विकास मंच, भुवनेश्वर की तरफ से मकर संक्रांति के अवसर पर बंधु मिलन समारोह पारिवारिक परिवेश में आयोजित हुआ। राजधानी स्थित मास्टर कैंटिन में श्री गिरिदुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित बंधुमिलन समारोह में उत्तर प्रदेश और बिहार से आकर बसे लोगों की भाईचार देखने को मिली तथा पारंपरिक तरीके मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया। इस मौके पर सभी क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे विशिष्ट लोगों की उपस्थिति रही।
इस मौके पर लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ पारंपरिक दही-चूड़ा, गुड़ और तिलकुट आदि का प्रसाद ग्रहण किया। इस बंधु मिलन समारोह का आयोजन हर साल किया जाता है, लेकिन कोविद-19 प्रोटोकाल और पाबंदियों के कारण बीच में बाधित रहा, लेकिन अब राहत मिलने के बाद हिन्दीभाषी समाज के लोगों ने एक साथ मिलकर पारंपरिक त्यौहार को मनाया तथा एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर बीजद आप्रवासी सामुख्य के संयोजक नंदलाल सिंह, क्रेडाई ओडिशा के संस्थापक चेयरमैन डीएस त्रिपाठी, अशोक कुमार भगत, इंजीनियर राजकुमार सिंह, आनंद मोहन, केंद्रीय विद्यालय नंबर एक, भुवनेश्वर के उपप्राचार्य भूपेंद्र सिंह, पीजीटी-कंप्यूटर साइंस अंकिता अवस्थी पीजीटी-फीजिकल एजुकेशन सौगत मुखर्जी तथा मनोज शर्मा, पुष्कर ठाकुर, मुकेश कुमार सिंह बतौर अतिथि उपस्थिति रहे।
इस आयोजन सफल बनाने में हिन्दी विकास मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार उपाध्याय, सचिव डा मुकेश कुमार पोद्दार, अनिल सिंह, शंकर यादव, रामपदारथ राय, चंद्रशेखर सिंह, अरुण गिरि, विजय साहू, प्रमोद कुमार सिंह और अन्य ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन की।