भुवनेश्वर। नवरंगपुर जिले के चंदाहांडी प्रखंड में एक स्कूली बस के संतुलन खोकर एक पेड़ के साथ टकराने का मामला सामने आया है। इस हादसे में 15 छात्र-छात्राएं घायल हो गये हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नवरंगपुर जिले के चंदाहांडी प्रखंड के मोहरा के निकट यह दुर्घटना घटी है। एक निजी बस 40 से अधिक बच्चों को लेकर चंदाहांडी के फटकी के पास स्थित ओडिशा आदर्श विद्यालय जा रही थी। तभी चालक ने बस पर से अपना संतुलन खो दिया और बस एक पेड़ से जा टकराई।
Check Also
मुख्यमंत्री ने कर हस्तांतरण सहायता के लिए व्यक्त किया आभार
भुवनेश्वर। राज्य सरकारों को कर हस्तांतरण के रूप में 1,73,030 करोड़ की अग्रिम किस्त जारी करने पर ओडिशा …