भुवनेश्वर। भुवनेश्वर से सांसद तथा भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता अपराजिता षाड़ंगी ने बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जाकर सांसद प्रताप षाड़ंगी से मिलीं और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
अपराजिता ने बताया कि उन्होंने प्रताप षाड़ंगी से बातचीत करने के साथ-साथ डाक्टरों से भी चर्चा की। प्रताप षाड़ंगी तेजी से स्वस्थ्य हो रहे हैं। गुरुवार को वह अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे, ऐसी उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा बालेश्वर से सांसद प्रताप षाड़ंगी को अधिक चिकित्सा के लिए मंगलवार की सुबह बालेश्वर के फकीर मोहन मेडिकल कालेज व अस्पताल से भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) लाया गया था। इससे पहले षाड़ंगी अस्वस्थ होने के कारण उन्हें बालेश्वर के मेडिकल कालेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया था।