भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि विपरित परिस्थितियों में धर्म, संस्कृति, सभ्यता की रक्षा करते हुए अदम्य साहस का परिचय देने वाले महानायक श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर उनका कोटि-कोटि वंदन करता हूं। उनके जैसा न कोई हुआ है और न होगा। मानवता की गरिमा की रक्षा के लिए उनका संघर्ष अनन्य प्रेरणा का स्रोत है।
