भुवनेश्वर। राज्य में कोरोना को लेकर आतंकित होने जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है। भारत में या फिर ओडिशा में कोराना संक्रमण विशेष बढ़ नहीं रहा है। इसलिए स्थिति को देखकर निर्णय किया जाएगा। वर्तमान की स्थिति को लेकर सरकार को अवगत कराया गया है। इस मामले में राज्य की स्थिति अखिल भारतीय औसत से कम है। इसलिए स्थिति को देख कर निर्णय किया जाएगा। राज्य में कोरोना की स्थिति को लेकर राज्य के जन स्वास्थ्य निदेशक निरंजन मिश्र ने ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि कल आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक में सभी को जागरुक करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना की क्षमता कितनी रहेगी, कितनी हासपिटालाइजेशन की आवश्यकता होगी, इस बारे में अभी से पता नहीं चलेगा। इससे बचने के लिए हमें सतर्तका बरतने की आवश्यकता है। हम मास्क का उपयोग करें, भीडभाड़ वाले इलाकों में जाने पर मास्क निश्चित रुप से पहनें। किसी भी प्रकार का लक्षण आने पर निश्चित रुप से टेस्टिंग करायें। उन्होंने कहा कि हमारे पास वर्तमान में वैक्सिन नहीं है। केन्द्र सरकार वैक्सिन देने पर हम लोगों को देंगे।
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …