भुवनेश्वर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 47वां प्रदेश अधिवेशन शुक्रवार को अनुगूल में आयोजित होगा। सरस्वती शिशु विद्यामंदिर में यह अधिवेशन तीन दिनों तक चलेगा। पूरे राज्य से छात्र प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे तथा तीन दिनों तक शिक्षा व राष्ट्र के विषय में विचार विमर्श करेंगे। परिषद के प्रदेश सचिव सौभाग्य मोहंती ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर स्वामी प्रज्ञानानन्द जी महाराज करेंगे, जबकि कोरापुट केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो चक्रधर त्रिपाठी सम्मानित अतिथि के रुप में शामिल होंगे। परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञबल्क शुल्क मुख्य वक्ता के रुप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में परिषद के राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री गोविंद नायक व प्रांत संगठन मंत्री बैलोचन साहु भी शामिल रहेंगे।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …