भुवनेश्वर। ओडिशा के युवा ओम प्रियदर्शी छोटराय को भारत की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली जी-20 सम्मेलन में प्रमुख जिम्मेदारी दी गई है। केन्द्र सरकार ने उन्हें प्रमुख 19 राष्ट्र व यूरोपीय संघ को लेकर गठित युवा समूह (यूथ-20) के कोषाध्यक्ष के रुप में मनोनित किया है। आगामी वर्ष भारत व अन्य जी-20 देशों द्वारा आयोजित होने वाले विभिन्न प्राक सम्मेलन, युवा संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वैश्विक समस्याओं के समाधान को लेकर होने वाली कार्यशालाओं का परिचालन करेंगे। ओडिशा में भी जी-20 के एजेंडों को लेकर विश्वविद्यालय सरकारी संस्थान व सामाजिक संगठनों के जरिये अनेक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
कोषाध्य़क्ष की जिम्मेदारी दिये जाने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ओम प्रियदर्शी ने कहा कि भारत का जी-20 संगठन की अध्यक्षता करना सार्वजनिक एकत्व की चिंतन को प्रोत्साहित करने की दिशा में कार्य़ करना। हमारा मूल थीम है एक- पृथ्वी, एक परिवार व एक भविष्य। यह महज नारा नहीं है। जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद, वैश्विक महामारी की घटनाओं को हम सामूहिक रुप से सामना करने में विफल रहे हैं। इन विषयों को मिल कर मुकाबला करने की आवश्यकता है। उन्होंने इस जिम्मेदारी के लिए केन्द्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। राउरकेला के एनआईटी से स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने वाले ओम एक छात्र कार्यकर्ता रहे हैं।
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …