भुवनेश्वर। खुर्दा जिले के बालूगांव वन प्रमंडल के वन विभाग के अधिकारियों ने एक जंगल में छापेमारी के दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जंगली सूअर का मांस जब्त किया है। बताया जाता है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग के अधिकारियों ने बालूगांव वन प्रभाग के तहत एक जंगल के अंदर छापा मारा, जिसमें 5 किलो जंगली सूअर का मांस जब्त किया गया और पात्रपुर गांव के सुजीत प्रधान (30) और दीपक प्रधान को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद दोनों को अदालत भेज दिया गया है।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …