बारिपदा। यहां की एक विशेष पॉक्सो अदालत ने साल 2019 में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार करने के जुर्म में एक व्यक्ति को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।
पॉक्सो कोर्ट ने मयूरभंज जिले के बेटानोटी थाना क्षेत्र के कचिम्बिला गांव के दुलाल सिंह को एक नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने का दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई है।
कोर्ट ने सिंह को 20 साल की सजा सुनाने के अलावा 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …