-
भव्य रूप में निकाली गई कलश यात्रा, भजन संध्या पर झूम उठे श्रोता गण,
कटक। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा “आद्य महालक्ष्मी जी एवं अष्ट लक्ष्मी जी” के अग्रोहा धाम (हरियाणा) में भव्य मंदिर निर्माण के प्रचार प्रसार एवं सभी समाज बंधुओं को इस आयोजन से जोड़ने हेतु पूरे भारतवर्ष में महालक्ष्मीजी के 18 रथ भ्रमण कर रहे हैं, जिनके माध्यम से समाज के प्रत्येक परिवार को पूजा कर महालक्ष्मीजी की रथ यात्रा में आशिर्वाद प्राप्त करने का शुभ अवसर प्राप्त हो रहा है। इसी क्रम में मां कटक चंडी जी के आशिर्वाद से मंगलवार को “आद्य महालक्ष्मी जी की जन आशिर्वाद रथ यात्रा” कटक शहर में प्रवेश किया। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन कटक शाखा द्वारा अग्रोहा धाम से पूर्व भारत में भ्रमण कर रहे महालक्ष्मी की रथ यात्रा को भव्य स्वागत करते हुए 501 महिलाओं ने विशाल कलशयात्रा निकाली। यह शोभा यात्रा तिनकोनिया बगीचा हनुमान मंदिर से निकल कर, मारवाड़ी क्लब पहुंची, जिसमें 800 से भी ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। प्रांतीय अध्य्क्ष नथमल चनानी एवं कटक शाखा के अध्यक्ष नरेश गनेरीवाला के नेतृत्व में पूरा कार्यक्रम किया गया।
मारवाड़ी क्लब में महालक्ष्मीजी की भव्य 108 आरती की गई एवं भजन का कार्यक्रम हुआ। महालक्ष्मी रथ का स्वागत ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गणेशजी लालजी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिलाओं की टीम एवं मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों का विशेष योगदान रहा, जिसमें प्रकाश अग्रवाल (छोटू), बजरंग चिमन्का,सुमन खेरिया, अनजना छापोलिया, रिंकी अग्रवाल, कमल सिकरिया, किशोर आचार्य, राजेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अनिता कमानी, रश्मि मित्तल, कविता आचार्य, बबिता अग्रवाल,संतोष अग्रवाल, पूनम साहू, शशि मोड़ा, किरण चौधुरी, पदम भावसिंहका, मनीषा चौधुरी, पुरुषोत्तम अग्रवाल, सुशील संतुका, प्रमोद अग्रवाल, गृहस्ती महिला उद्योग आदि शामिल थे।