भुवनेश्वर। महिला ब्लैकमेलर अर्चना नाग को आज जमानत नहीं मिली। उनकी याचिका को भुवनेश्वर की जेएमएफसी-3 कोर्ट ने खारिज कर दी है। अर्चना नाग ने फिल्म निर्माता अक्षय परीजा द्वारा दर्ज कराये गये 3 करोड़ रुपये की जबरन वसूली और ब्लैकमेलिंग के मामले के संबंध में याचिका दायर की थी, लेकिन उनकी याचिका खारिज हो गयी।
नाग को कमिश्नरेट पुलिस ने 6 अक्टूबर को सेक्सटॉर्शन और हनी ट्रैपिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद उनके पति जगबंधु चंद को 22 अक्टूबर को भुवनेश्वर में उनके घर से गिरफ्तार किया गया था।
नाग और उसके पति यहां झारपड़ा की विशेष जेल में बंद हैं। दंपति ने कथित तौर पर प्रभावशाली लोगों को ब्लैकमेल कर चार साल के भीतर 30 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की। फिलहाल मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है।
Check Also
मेरा संविधान, मेरा स्वाभिमान पदयात्रा में शामिल हुए धर्मेन्द्र प्रधान
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान आज नई दिल्ली में संविधान स्थापना दिवस पर आयोजित …