भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को भुवनेश्वर के चंद्रशेखरपुर मौजा में स्वभाव कवि गंगाधर मेहर भवन के निर्माण के लिए आधा एकड़ जमीन को मंजूरी दी है। बताया जाता है कि को मेहर और ओड़िया साहित्य में उनके योगदान को देखते हुए यह मंजूरी दी है। साथ ही मुख्यमंत्री ने इस भवन के निर्माण के लिए तीन करोड़ रुपये की स्वीकृति भी दी है। 28 नवंबर को ओडिशा के मेहर (भुलिया) समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और कवि की स्मृति में एक भवन के निर्माण और उनकी पुण्य शताब्दी समारोह के बारे में चर्चा की।
मेहर समाज की ओर से बताया गया कि इस भवन में दूर-दूर से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए उच्च अध्ययन के लिए और चिकित्सा के लिए आने वाले लोगों के लिए विभिन्न सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने मेहर समाज के अनुरोध पर भूमि उपलब्ध कराने और स्वभाव कवि मेहर की पुण्यतिथि मनाने का कार्यक्रम तैयार करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के निर्देश दिया है।
Check Also
मेरा संविधान, मेरा स्वाभिमान पदयात्रा में शामिल हुए धर्मेन्द्र प्रधान
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान आज नई दिल्ली में संविधान स्थापना दिवस पर आयोजित …