नवरगपुर। नवरंगपुर जिले के पापड़ाहांडी प्रखंड के साप्ताहिक बाजार में आज एक देसी बंदूक फटने से चार महिलाएं घायल हो गयीं। इस घटना से बाजार इलाके में दहशत फैल गयी। घायल महिलाओं की पहचान मैदालपुर निवासी सविता माली (35), बेटघराना गांव की फुलरिदा काचिम तथा नीलाद्रीगुड़ा की तुलसी पुजारी और डंगारीगुड़ा की मुक्ता जानी के रूप में बतायी गयी है। विस्फोट में घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि पुजारीगुड़ा गांव के एक व्यक्ति ने जिले के पापड़ाहांडी प्रखंड के मैदलपुर में साप्ताहिक बाजार के पास एक वेल्डिंग की दुकान में मरम्मत के लिए अपनी देशी बंदूक लाया था। जब बंदूक ठीक की जा रही थी, तभी अचानक यह फट गयी और आसपास की चार महिलाएं घायल हो गयीं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
