-
आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के ब्रह्मपुर के एसडीजेएम पर एक व्यक्ति ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हालांकि वह वे सुरक्षित हैं तथा पुलिस ने आरोपी को धर-दबोचा है। बताया जाता है कि आज दोपहर करीब 2.30 बजे एसडीजेएम अपने कक्ष में काम कर रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति अचानक उनकी कुर्सी के पास गया और उनकी गर्दन पर चाकू रख दिया और जान से मारने की धमकी दी। हालांकि वहां मौजूद उसके कर्मचारियों और वकीलों ने तुरंत उसे पकड़ लिया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। एसडीजेएम सुरक्षित बताये गये हैं। आरोपी की पहचान भगवान साहू के रूप में हुई है। वह ब्रह्मपुर के जेमादेवी साही का निवासी है। पुलिस ने बताया कि हमलावर भगवान साहू के विरुद्ध चार प्रकरण लंबित हैं। इससे पहले वह गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल जमानत पर बाहर है। इस हमले के मामले में आरोपी पुलिस ने हिरासत में लिया है तथा खबर लिखे जाने तक घटना की जांच जारी थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
