-
नाट मंडप के मरम्मत कार्य से पहले आई दरारों के निरीक्षण किया
पुरी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की एक तकनीकी टीम ने आज पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर का दौरा किया। बताया जाता है कि टीम ने इस दौरान नाट मंडप के मरम्मत कार्य से पहले आई दरारों के निरीक्षण किया। नई दिल्ली से एएसआई के एडिशनल डीजी के नेतृत्व में टीम मंदिर में नाट मंडप के बाहरी और भीतरी हिस्सों का निरीक्षण करने पहुंची। सूत्रों ने बताया कि विशेषज्ञों टीम नाट मंडप और जगमोहन का निरीक्षण कर ढांचे के संरक्षण के लिए जरूरी सुझाव देगी। खबर है कि दरारें मिलने के बाद एएसआई बहुत जल्द मरम्मत का काम करेगा। नाट मंडप के सेंटर बीम में दरारें पाये जाने के बाद साल 2018 से नाट मंडप की स्थिति की जांच क्रेक मीटर से की जा रही है। चूंकि दरारें स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रही हैं, इसलिए एएसआई की प्रत्यक्ष निगरानी में आईआईटी चेन्नई की एक टीम श्री जगन्नाथ मंदिर के नाट मंडप के स्तंभों में दरारों के आकार और तीव्रता का पता लगाने के लिए अवलोकन की निगरानी कर रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
