-
प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध, कुछ विशेष अधिकारियों को मिलेगी छूट
पुरी। पुरीधाम स्थित महाप्रभु श्री जगन्नाथ के मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मी भी अब मोबाइल का प्रयोग नहीं कर पायेंगे। पुलिसकर्मियों, होमगार्ड्स, जगन्नाथ मंदिर पुलिस (जेटीपी) और ओडिशा राज्य सशस्त्र पुलिस (ओएसएपी) के जवानों को ड्यूटी के दौरान भी पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में स्मार्टफोन ले जाने पर रोक लगा दी गई है। यह जानकारी आज यहां पुरी के पुलिस अधीक्षक कंवर विशाल सिंह ने देते हुए बताया कि हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गर्भगृह के अंदर भगवान जगन्नाथ की तस्वीरें वायरल होने के बाद यह निर्णय लिया गया। हालांकि, विशेष उद्देश्यों और आपातकालीन सेवाओं के लिए तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इससे छूट दी गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 1 जनवरी, 2018 से मंदिर के सेवायतों को मंदिर परिसर के अंदर स्मार्टफोन ले जाने पर रोक लगा दी गई थी। इधर, काफी पहले आम लोगों के मोबाइल फोन अंदर ले जाने पर प्रतिबंध लगाया जा चुका था। श्रीमंदिर में जाने से पहले सभी लोगों को मंदिर परिसर से बनाये गये स्टैंड में लोगों को मोबाइल फोन के साथ-साथ जूते-चप्पल और अपने समानों को जमा करना पड़ता है। इसके लिए सरकारी और गैरसकारी व्यवस्थाएं मौजूद हैं।