भुवनेश्वर। विधानसभा सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही में वर्चुअली जुड़ने की अनुमति दिये जाने का भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा विरोध किया है। पार्टी ने कहा कि है मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के लिए इस तरह का प्रावधान किया गया है, जिसका पार्टी पूरजोर विरोध करती है। प्रतिपक्ष के नेता जय नारायण मिश्र ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक विदेश जाकर घूम रहे हैं, लेकिन ओडिशा विधानसभा सत्र के दौरान सदन में आने से कतरा रहे हैं। इससे स्पष्ट हो रहा है कि उनके मन में ओडिशा व ओडिशा के लोगों के प्रति घृणा का भाव है। उन्हें विधानसभा में न आना पड़े, इसके लिए विधानसभा में वर्चुअली जुड़ने के प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को विधानसभा को लेकर भय क्यों हैं ? सोमवार को आयोजित सर्वदलीय़ बैठक में इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने इसे लेकर विरोध दर्ज कराया है। कोरोना हटने के बाद कहीं भी किसी विधानसभा में या संसद में वर्चुअली सदस्यों की शामिल होने की व्यवस्था नहीं है। वर्चुअली शामिल होना सदन का अपमान है।
Check Also
कोरापुट में 7.5 लाख रुपये नकद ले जा रहे व्यापारी का अपहरण
अपहृत ने फोन कर अगवा किये जाने की सूचना परिवार को दी जांच में जुटी …