-
साहित्यिक संगोष्ठी और काव्य संध्या आयोजित
-
साल 2022 को अलविदा, नये साल में नया कुछ करने का संकल्प
भुवनेश्वर। स्थानीय उत्कल अनुज हिंदी वाचनालय में काव्य संध्या और साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें साल 2022 को अलविदा किया गया तथा नववर्ष-2023 का अभिवादन कविताओं के माध्यम से किया गया। कवयित्री मंजुला मोहंती, कवि डा सुधीर कुमार, कवि विक्रमादित्य सिंह, कवि विनोद कुमार, कवि अनूप अग्रवाल, कवि हरिराम पंसारी और कवि किशन खंडेलवाल ने अपनी-अपनी स्वरचित कविताओं का वाचन किया। अलविदा वर्ष से नकारात्मक सोच, व्यक्तिगत आलोचना तथा निंदा रस से बचने नये वर्ष में सकारात्मक सोच के साथ कर्तव्य बोध को अपनाने का नया संदेश था। काव्य संध्या में मुरारीलाल लढानिया की शेरोशायरी आनंदवर्धक रही। वहीं काव्य संध्या में शशि कुमार मीमाणी की प्रस्तुति सराहनीय रही। इस मौके पर शिवकुमार शर्मा और कमल कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे। इस मौके पर हेमन्त कुमार तिवारी कहा कि वह इस वाचनलय से जुड़े सभी कवियों के काव्यों का संकलन प्रकाशित करेंगे। सालभर पेश की गईं कविताएं इसमें संग्रहित होंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
