ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के भंजनगर उप-कारागार में सोमवार को एक विचाराधीन कैदी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मृतक विचाराधीन कैदी की पहचान तूफान नाविक के रूप में हुई है। भंजनगर पुलिस सूत्रों के अनुसार तूफान का शव भंजनगर उप कारा के बाथरूम से बरामद किया गया। उसे भंजनगर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भंजनगर पुलिस ने तूफान का शव कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों ने तूफान की मौत के लिए जेल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। जेल प्रशासन इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है।
भंजनगर थाना क्षेत्र के डुमाकुंपा गांव के रहने वाले तूफान को एक हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और वह भंजनगर उप-जेल में बंद था।
Check Also
ओडिशा राज्य संग्रहालय रात 9 बजे तक रहेगा खुला
भुवनेश्वर। ओडिशा में प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेने वाले अप्रवासी भारतीयों की सुविधा के …