-
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन
भुवनेश्वर। पद्मपुर विधानसभा उपचुनाव में स्थानीय सरकारी अधिकारियों को चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी न दी जाए। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। पार्टी की ओर से दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि चुनाव क्षेत्र में कोई भी स्थानीय सरकारी अधिकारी को चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी नहीं दी जा सकती। इसलिए पद्मपुर विधानसभा उपचुनाव में सभी कार्यरत या स्थानीय बाशिदे सरकारी अधिकारियों को चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी से मुक्त रखा जाए। इसी तरह मतदान के समय मोबाइल फोन के इस्तमाल पर रोक लगायी जाए। पद्मपुर विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए सभी प्रकार के आवश्यकीय कदम उठाये जाएं।
ज्ञापन में कहा गया है कि अनेक बार देखने में आया है कि सरकारी कर्मचारी बीजू जनता दल के कार्यकर्ता के रुप में कार्य कर रहे हैं तथा लोगों को बीजद के समर्थन में वोट देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है।
इस प्रतिनिधिदल में गोलक महापात्र, ठाकुर रंजीत दास, दिल्लीप मलिक, सुजीत कुमार दास व अन्य शामिल थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
